मंडीः भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर गांधी भवन मंडी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी. इस मौके पर कांग्रेस ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से जीवन से प्ररेणा लेते हुए आगे बढ़ने की प्रतिज्ञा ली.
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक निडर नेता थीं जिन्होंने परिणामों की परवाह किए बिना कई बार ऐसे साहसी फैसले लिए, जिनका पूरे देश को लाभ मिला. उन्होंने कहा की इंदिरा गांधी कभी फैसले लेने में पीछे नहीं रहती थीं.
उन्होंने कहा कि आज जिला मंडी कांग्रेस कमेटी ने उन्हें याद किया और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की शपथ ली. प्रकाश चौधरी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने जैसा साहसिक फैसला किया था और बाद में वह बहुत तेजी से भारतीय राजनीति के आकाश पर छा गईं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली इंदिरा को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है