हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने मनाई पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती, उनके बताए मार्ग पर चलने की ली शपथ - मंडी में कांग्रेस न्यूज

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर गांधी भवन मंडी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी. इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक निडर नेता थीं. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने जैसा साहसिक फैसला किया था

Indira Gandhi anniversary mandi
Indira Gandhi anniversary mandi

By

Published : Nov 19, 2020, 3:07 PM IST

मंडीः भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर गांधी भवन मंडी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी. इस मौके पर कांग्रेस ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से जीवन से प्ररेणा लेते हुए आगे बढ़ने की प्रतिज्ञा ली.

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक निडर नेता थीं जिन्होंने परिणामों की परवाह किए बिना कई बार ऐसे साहसी फैसले लिए, जिनका पूरे देश को लाभ मिला. उन्होंने कहा की इंदिरा गांधी कभी फैसले लेने में पीछे नहीं रहती थीं.

उन्होंने कहा कि आज जिला मंडी कांग्रेस कमेटी ने उन्हें याद किया और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की शपथ ली. प्रकाश चौधरी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने जैसा साहसिक फैसला किया था और बाद में वह बहुत तेजी से भारतीय राजनीति के आकाश पर छा गईं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली इंदिरा को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है

इस मौके पर कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस सदर अध्यक्ष ओम प्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. आपको बता दें कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं. इसके बाद 1980 में वह दोबारा देश की प्रधानमंत्री बनीं. 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-जंग के बाद 'आयरन लेडी' के सामने गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, इंदिरा के सामने टूटा था भुट्टो

ये भी पढ़ें-जयंती विशेष : पहाड़ से गहरा लगाव रखती थीं इंदिरा गांधी, हिमाचल को दिलाया था पूर्ण राज्य का दर्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details