हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आश्रय शर्मा बोले- सभी नेताओं का उन पर आशीर्वाद, भाजपा एकता तोड़ने के लिए अपना रही नए पैंतरे - आश्रय शर्मा

मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर अपने लिए वोट मांगे. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

आश्रय शर्मा, प्रत्याशी मंडी लोकसभा सीट.

By

Published : May 17, 2019, 5:58 PM IST

मंडी: मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने शुक्रवार को जोगिंद्रनगर, मंडी सदर व द्रंग विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान लोगों से मिले प्रेमभाव से आश्रय शर्मा भावुक होते दिखाई दिए. आश्रय ने कहा कि आज मुझे सभी नेताओं का आशीर्वाद मिला है. भाजपा सदर की एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही है. इसके लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाये जा रहे हैं, लेकिन सदर की जनता अपने बेटे की पीठ नहीं लगने देगी.

आश्रय शर्मा, प्रत्याशी मंडी लोकसभा सीट.

भाजपा सदर कुनबे को तोड़ने का प्रयास कर रही
मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कहा कि आज पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ऐलान कर दिया है कि मंडी सदर से ज्यादा लीड वे रामपुर से देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हमारे सदर कुनबे को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और लोगों से लुभावने वायदे कर रहे हैं. जो कभी भी वे पूरा नहीं होने वाला है.

पिता का आशीर्वाद साथ है-आश्रय शर्मा
आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी सदर के लिए उनके पिता ने विकास की गंगा बहाई है और हर सुविधा आज सदर के लोगों के पास है. आज जनता में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि पिता उनके साथ नहीं है, लेकिन उनके पिता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है जो उनके साथ है.

रामस्वरूप शर्मा पर आश्रय का तंज
कांग्रेस प्रत्याशी ने सांसद रामस्वरूप शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वे 5 साल तक जनता को दिखाई नहीं दिए. आज जोगिंद्रनगर की जनता ही रामवरूप के स्वरूप को भूल चुकी है कि वे सांसद भी हैं. क्योंकि वे सांसद बनने के बाद मंडी लोकसभा क्षेत्र से लापता रहें. यहां तक कि उन्होंने एक रुपये का विकास भी मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए नहीं किया है. यही कारण है कि आज सांसद अपने नहीं बल्कि पीएम व सीएम के नाम पर वोट मांग रहे हैं. आश्रय शर्मा ने मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि वह ठप पड़े विकास को गति देने के लिए 19 मई के दिन कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें, ताकि जीत के बाद वह मंडी क्षेत्र के विकास को नई गति दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details