मंडी:जिला मंडी में आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी चैंपियनशिप (Women Kabaddi Championship Mandi) का वीरवार को समापन हो गया. 4 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला (Himachal Pradesh University Shimla) की महिला खिलाड़ियों ने गोल्ड पर कब्जा करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश नाम दर्ज करवा लिया.
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिरकत की व विजेता और उपविजेता टीमों को इनाम भी वितरित किए. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला की महिला खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kabaddi Championship held in Mandi) की टीम को 3 अंकों से पछाड़ कर नॉर्थ जोन की चैंपियनशिप को अपने नाम किया. फाइनल में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की महिला खिलाड़ियों साक्षी, पुष्पा व ज्योति ने बेहतर प्रदर्शन किया. साक्षी ने कड़े मुकाबले के बीच आखिरी दो मिनट के खेल में अपनी टीम के पक्ष में कर लिया. वहीं, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के टीम ने भी रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता में तीसरी रनर अप टीम गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, दूसरी रनर अप टीम महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक, पहली रनर अप टीम कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टीम रही. इस मौके पर अपने संबोधन में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विजेता व उपविजेता रही टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है.
बता दें कि मंडी में संपन्न हुई देश के नॉर्थ जोन की इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता (North Zone Inter University Women Kabaddi Competition) में उत्तर भारत की 32 टीमों की 384 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसका आयोजन मंडी वल्लभ कॉलेज के द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की पूजा को बेस्ट रेडर व हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला की साक्षी को बेस्ट डिफेंडर का खिताब दिया गया. अब आने वाले समय में देश के नॉर्थ जोन से 4 टीमें अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
ये भी पढ़ें-MLA Satpal Raizada on Vikramaditya Singh: 'कांग्रेस के नेतागण भाजपा नेताओं की चमचागिरी कर रहे हैं, हम इसका विरोध करते हैं'