मंडी:सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा पड्डल मैदान में 1 से 6 नवम्बर के दौरान आयोजित सेना भर्ती के चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. इस भर्ती में 1,315 उम्मीदवारों चयनित हुए थे. इनमें से 467 को 18 मार्च तक ट्रेनिंग सेंटर के लिए रवाना किया जा चुका है.
कोविड-19 की महामारी के बढ़ते दुष्प्रभावों को देखते हुए सेना मुख्यालय ने बाकि बचे 848 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग सेंटरों में भेजने पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब बाकि बचे उम्मीदवारों को भी रवाना किया जाएगा.
भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सेना मुख्यालय द्वारा रवानगी के आदेश मिलते ही इन उम्मीदवारों को ट्रेनिंग सेंटर के लिए रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार किसी प्रकार की चिंता न करें और अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें.