हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर 2 वाहनों में टक्कर, जाम और भीषण गर्मी में पर्यटक घंटों हुए परेशान - sp mandi shalini agnihotri on road accident

मंडी जिले में निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali four lane in mandi) पर स्थित कनैड में कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इससे भीषण गर्मी में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को 3 घंटे परेशानी झेलनी पड़ी. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (sp mandi shalini agnihotri on road accident) ने की है.

Collision between two vehicles on Kiratpur-Manali four lane
किरतपुर-मनाली फोरलेन पर 2 वाहनों में टक्कर.

By

Published : May 20, 2022, 8:28 PM IST

मंडी: जिला मंडी के पुलिस थाना धनोटू के तहत शुक्रवार को निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali four lane in mandi) पर स्थित कनैड में कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इससे भीषण गर्मी में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को 3 घंटे परेशानी झेलनी (traffic jam on national highway 21) पड़ी. घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस थाना धनोटू से पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. वहीं, इस जाम के कारण मौके पर मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस भी फंस गई.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर धनोटू पुलिस थाना के तहत निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन पर स्थित कनैड़ में ट्रक और कार की टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक और कार में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन हादसे के कारण हाईवे के दोनों ओर 4 से 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. इस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस थाना धनोटू की टीम मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाने में जुट गई, लेकिन 3 घंटों से अधिक समय बीत जाने के बाद जाम खुलवाने के लिए पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (sp mandi shalini agnihotri on road accident) ने बताया कि ट्रक और कार की टक्कर के कारण हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई. जिसे पुलिस प्रशासन मौके पर खुलवा दिया. फिलहाल मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:एक्सप्रेस-वे के किनारे सो रहे 14 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, 11 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details