मंडीः रक्षाबंधन के दिन मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के एक साथ 30 मामले सामने आए हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 5 बजे के बुलेटिन में 30 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. इन मामलों के बाद मंडी जिला में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 213 पहुंच गया है.
जोनल हॉस्पिटल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 400 के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे थे. इसमें 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि थुनाग के बगस्याड में 23 मामले सामने आए हैं जो कि कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए दो व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क में आए थे.
वहीं, मंडी टाउन एरिया में 4 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले वार्ड 5 पैलेस कॉलोनी में सामने आए हैं. साथ ही दो मामले डीआईसी ऑफिस में भी सामने आए हैं. सुंदर नगर में हाल ही में रूस से हिमाचल लौटा 27 वर्षीय एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. युवक को निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें नियमों के अनुसार जल्द ही कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शाम तक और लोगों के पॉजिटिव आने की संभावना है.