मंडी: आने वाले समय में सराज विश्व के पर्यटन मानचित्र में दिखाई देगा. सराज घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां पर्यटन के लिहाज से उभारने के लिए देश और विदेश में बात रखी गई है. ये बात रविवार को सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान कही. सीएम ने सराज को करोड़ों की सौगातें दी. साथ ही कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया.
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज ने अब तक पर्यटन को लेकर सिर्फ बातें ही हुई हैं, लेकिन अब हकीकत में काम शुरू हो गया है. सराज में करोड़ों के प्रोजेक्ट पाइप लाइन ने हैं, जिनका काम इन दिनों चल रहा है. जबकि कुछ प्रक्रिया में हैं. सराज के पर्यटन को उभारने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
छड़ी खड्ड में उठाऊ पेयजल योजना का शुभारंभ
इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री रविवार की सुबह थुनाग में तांदी और साथ लगते गांवों के लिए छड़ी खड्ड पर बनी उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया. यह योजना करीब 3 करोड़ की है. लम्बाथाच में 100 करोड़ की योजना लम्बाथाच-नारायणगढ़-थाची सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शुभारंभ किया. यह सड़क सराज की दो घाटियों की आपस जोड़ेगी.