मंडी: मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जनता को आए दिन करोड़ों की सौगात दे रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) 20 सितम्बर सोमवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
सीएम जयराम सोमवार को शिमला से प्रातः 10.45 बजे पहुंचने के बाद बल्ह क्षेत्र के गागल में बाग से रथोल सड़क, मोहलता से खरेरी सड़क, नागचला से चकरारी सड़क, हरानवली देव-कमेहरा मतलोग खखरयाणा सड़क, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदरू के भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ में विज्ञान प्रयोगशाला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल के भवन का उद्घाटन करेंगे.
इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय भवन नेरचौक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नेरचौक के भवन, रत्ती खड्ड पर पुल का शिलान्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिध्याणी, घौर नाला से छजवाहन सड़क, टांडा-खोला-टिक्करी-क्वालकोट-सिद्धकोठी सड़कों का भूमि पूजन, नेरचौक कस्बे के लिए मल निकासी योजना का शिलान्यास, उठाऊ पेयजल योजना घ्राण, पिपली, कथवारी और रतोहा का शिलान्यास, जिला कारागार मंडी का शिलान्यास और पुलिस संचार एवं तकनीकी सेवा निदेशालय केंद्र भंगरोटू का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सीएम गागल में जनसभा को संबोधित करेंगे.