हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

16 जनवरी से मंडी के दो दिवसीय प्रवास पर जाएंगे सीएम, वैक्सीनेशन का लेंगे जायजा - हिमाचल में होगा कोविड-19 टीकाकरण

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 16 जनवरी को अपने दो दिवसीय प्रवास पर मंडी आ रहे हैं. इस दौरान वो सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही सीएम बर्ड फ्लू को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.

CM jairam Mandi visit
CM jairam Mandi visit

By

Published : Jan 15, 2021, 10:21 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 16 जनवरी को अपने दो दिवसीय प्रवास पर मंडी आ रहे हैं. इस दौरान वो सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही सीएम बर्ड फ्लू को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.

टीकाकरण को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को साढ़े 11 बजे शिमला से हेलीकॉप्टर के जरिए आएंगे और 12 बजे कांगनी धार हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद सवा 12 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां वो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक करेंगे और जिला में टीकाकरण का जायजा लेंगे.

तांदी भी जाएंगे सीएम जयराम

बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सड़क मार्ग से दोपहर 2 बजे अपने घर तांदी गांव के लिए रवाना होंगे और शाम 4 बजे पहुंचेंगे घर. वहीं, 17 जनवरी को 2 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तांदी से सड़क के माध्यम से 4 बजे कांगनी धार हेलीपैड पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर के माध्यम से शिमला लौट जाएंगे.

ये भी पढें:हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी, 10 दिन तक चलेगा पहला चरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details