हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में फरहाएंगे CM जयराम ठाकुर तिरंगा, इतने बजे शुरू होगा राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह - Himachal big news

सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे तिरंगा फहराएंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को उपायुक्त ने बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए.

मंडी
मंडी

By

Published : Aug 5, 2021, 3:12 PM IST

मंडी: राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह (State Level Independence Day Celebrations) आयोजित किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Chief Minister Jairam ) राष्ट्रीय ध्वज (National flag) फहराएंगे. समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने बैठक ली. उपायुक्त अरिंदम चौधरी (Deputy Commissioner Arindam Choudhary) ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को इंतजाम करने के निर्देश दिए.

इस मौके पर उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 11 बजे सेरी मंच (Seri Manch) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. मुख्यमंत्री पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी दल मार्च पास्ट (march past) और सलामी लेने के बाद सीएम प्रदेशवासियों को अपना संदेश देंगे. समारोह में प्रदेश की सामाजिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों को भी दर्शाया जाएगा. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. उन्होंने 75 वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को धूमधाम से मनाने की बात कही. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, एसडीएम रितिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रदेश में 7500 स्थानों पर तिरंगा फहराने की तैयारी है. वहीं, खलिस्तानी समर्थकों की संस्था सिख फॉर जस्टिस ने सीएम जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देने की धमकी दी है, ऑडियो मैसेज के जरिए संस्था से जुड़े गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि पहले हिमाचल पंजाब का हिस्सा था. पंजाब में एसजेएफ जनमत संग्रह करवा रहा है, इसके बाद हिमाचल में भी यही होगा. इस मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी देने के मामले में पुलिस के साइबर सेल ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा सत्र: सीएम ने कहा- विपक्ष की परिस्थिति से हूं परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details