मंडी: नगर निगम मंडी के चुनाव प्रचार में रोक लगने के बावजूद भी मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा सोमवार को मंडी शहर के बाजारों में दुकानदारों से मुलाकात करते हुए नजर आए. इसी को लेकर शहर में अटकलें तेज हो गई कि भाजपा के बागी विधायक आखिर किसके लिए प्रचार कर रहे हैं. वहीं, इसी को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नगर निगम चुनाव के 48 घंटे पहले नगर निगम के दायरे में चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. लेकिन उसके बावजूद भी सदर के विधायक अनिल शर्मा बाजारों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, यह तो आचार संहिता का उल्लंघन है.
सीएम जयराम का अनिल शर्मा पर तंज
विधायक अनिल शर्मा पर तंज कसते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मुझे उनके लिए ज्यादा कुछ नहीं कहना है. क्योंकि वह इन दिनों हमारी बातों का बुरा मान रहे हैं. मौजूदा समय में अनिल शर्मा भाजपा के विधायक हैं, अगर वह कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं तो उनके द्वारा संवैधानिक व्यवस्थाओं का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इस चीज का उन्हें खुद आंकलन करना चाहिए.