मंडी:देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का देश से नामो निशान मिटता जा रहा है और इसके साथ ही कई बड़े नेता इस पार्टी को छोड़ आजाद हो रहे हैं. अब कांग्रेस पार्टी को एक परिवार और केवल चाटुकार व दफ्तर के पीए चला रहे हैं. यह तंज कांग्रेस पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur target congress) कसा है. सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंडी जिले के दौरे के दौरान द्रंग के पधर में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में दिए अपने संबोंधन में (CM Jairam Thakur at Padhar) विरोधियों पर जमकर निशाने साधे. वहीं, इससे पूर्व उन्होंने पधर में 64 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण भी किया.
देश से मिट चुकी है कांग्रेस: अपने संबोंधन में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस देश भर से मिट चुकी है. प्रदेश में भी आने वाले समय में जनता के सहयोग से रिवाज को बदलकर कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और भाजपा फिर से सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत यह हो गई है कि कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस को अलविदा कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब महज कुछ चाटुकारों की पार्टी बन कर रह गई है जिसे दफ्तर के पीए चला रहे हैं.
कौल ठाकुर राजनीति से कब लेंगे सन्यास: सीएम जयराम ठाकुर ने द्रंग से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व में मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि द्रंग में भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर और पूर्ण चंद ठाकुर ने कौल सिंह ठाकुर (CM Jairam Thakur target Kaul Singh Thakur) की नब्ज पकड़ कर उन्हें हरा दिया और आने वाले समय में भी ऐसा ही होना चाहिए. उन्होंने कौल सिंह ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि वे उनके राजनीति से सन्यास लेने के बयान सुनते आ रहे हैं. जो उन्होंने 70 की उम्र से देने शुरू किए लेकिन आज भी वे 77 वर्ष के होने पर भी पहाड़ चढ़ने की बात कर रहे हैं.