हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीमाओं पर किसी प्रकार की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चीन की हरकतों पर सरकार की नजर: सीएम - तिब्बत के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारत-चीन सीमा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम जयराम ने कहा कि चीन की हरकतों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग है और यहां पर किसी भी प्रकार की घुसपैठ को बर्दाशत नहीं किया जाएगा.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Sep 3, 2020, 11:46 AM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी दौरे के पहले दिन कांगनी में निर्माणाधीन संस्कृति सदन के कार्य का जायजा लिया और बाद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारत-चीन सीमा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम जयराम ने कहा कि चीन की हरकतों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग है और यहां पर किसी भी प्रकार की घुसपैठ को बर्दाशत नहीं किया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चीन की घुसपैठ का जिक्र करना उचित नहीं होगा. केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों ने चीनी मूल के एक व्यक्ति को पकड़ा है, जिसके कुछ और लोगों के साथ तार जुड़े हो सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है और यहां ऐसी कोई परिस्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

बता दें कि एक हजार करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चीनी नागरिक चार्ली पैंग को सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ दिन पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान तिब्बत के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी मामले का भी पर्दाफाश हुआ था, जिसे लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं.

वहीं, मंडी शहर को नगर निगम का दर्जा देने को लेकर सीएम ने कहा कि मानसून सत्र में इस पर चर्चा की जाएगी और उसके बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा. इस मौके पर उनके साथ विधायक विनोद कुमार, हीरा लाल, जवाहर ठाकुर, राकेश जम्वाल और प्रकाश राणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें:BREAKING: सोलन में बुधवार को कोरोना से दो लोगों की मौत, एक ने PGI में तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details