मंडी: मंडी जिले में खुलने वाले प्रदेश के दूसरे विश्विद्यालय के लिए औपचारिकताओं का दौर पूरा कर लिया गया है और जल्द ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा. यह बात मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam at Vallabh College) ने वल्लभ कॉलेज मंडी (Vallabh College Mandi) के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कॉलेज की पुरानी यादों को भी साझा किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वल्लभ कालेज के साथ उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हैं, क्योंकि उन्होंने खुद इसी कालेज से शिक्षा ग्रहण की है.
यहां का एक छात्र होने के नाते, विश्वविद्यालय को खोलना उनका फर्ज था. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. मंडी में विश्वविद्यालय (University in mandi) के सुंदर कैंपस के लिए जमीन तलाशी जा रही है. जमीन का चयन होते ही बजट का प्रावधान करके भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार इसी सत्र से विश्वविद्यालय को प्रारंभ करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है.