मंडी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले समय एक बार फिर मंडी का दौरा करेगें और लोगों को संबोधित करेंगे. ये बात शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे के (Yuva Rally In Mandi) दौरान जब सभी संभावनाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए तो प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से (PM Modi Virtual Address Mandi Rally) जुड़कर युवाओं को संबोधित किया गया.
सीएम जयराम की कांग्रेस को चुनौती: मौसम के कारण मंडी रैली के दौरान आई परेशानी सबके सामने है. लेकिन नौजवानों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्रोग्राम को सफल बनाया है. उन्होंने कहा कि युवाओं के जोश को देखकर भाजपा एक बार फिर सत्ता में आकर रिवाज बदलने जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी को चैलेंज देते हुए कहा कि (CM Jairam Thakur Challenge Congress) जितने युवाओं की रैली भाजपा द्वारा मंडी के पड्डल में आयोजित की गई थी, इससे आधी रैली कांग्रेस करके दिखाए.
सुरेश कश्यप ने युवाओं का जताया आभार:वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी रैली को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देश में युवा मोर्चा की रैली को संबोधित करने के जा रहे थे. लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम में परेशानी हुई. इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के युवाओं को संबोधित किया. सुरेश कश्यप ने रैली में प्रदेश से आए हुए सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया.