सुंदरनगर:मंडी के पड्डल मैदान में सोमवार को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on Omicron) ने पुलिस जवानों के परिजनों द्वारा पे-बैंड के मुद्दे पर विरोध दर्ज करवाने पर तल्ख टिप्पणी की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार से बार-बार विरोध जताने की बात को सरकार अब गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी प्रधानमंत्री की रैली में खलल डालने की कोशिश करेगा उसे किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा.
मामले पर सरकार द्वारा पूरी जानकारी ली गई है और मांगों को लेकर भी गहन चिंतन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस सबसे अनुशासन वाला विभाग होता है और पुलिस द्वारा इस प्रकार से करना उचित नहीं है. इससे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी शहर के पड्डल मैदान पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारियों (CM Jairam inspected PM Modi rally preparations) का भी जायजा लिया.