हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेसी नेताओं में लगी बड़ा नेता बनने की होड़: सीएम - Himachal News Abhi Abhi

वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने गृह विधानसभा क्षेत्र से सिराज में भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर के लिए वोट मांगे वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाने साधा. जंजैहली के चोलथाच में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेसी नेताओं को घेरते हुए कहा कि दिवंगत वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेसी नेताओं में बड़े नेता बनने की होड़ लगी हुई है, जिसके बाद कांग्रेसी नेता अपने पार्टी में बड़ा कद पाने के लिए उछल कूद करने में लगे हुए हैं.

CM Jairam Thakur on congress
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 14, 2021, 6:40 PM IST

मंडी:लोकसभा सीट मंडी पर होने जा रहे उपचुनाव में सियासी मौहाल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. जिसके चलते बीजेपी व कांग्रेस पार्टी के नेता एक दूसरे पर जोरदार बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने गृह विधानसभा क्षेत्र से सिराज में भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर के लिए वोट मांगे वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाने साधा.

जंजैहली के चोलथाच में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेसी नेताओं को घेरते हुए कहा कि दिवंगत वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेसी नेताओं में बड़े नेता बनने की होड़ लगी हुई है, जिसके बाद कांग्रेसी नेता अपने पार्टी में बड़ा कद पाने के लिए उछल कूद करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतनी गुटबाजी है कि अधिकतर नेता प्रदेश में वीरभद्र सिंह के बाद बड़े नेता बनने की होड़ में हैं, जबकि भाजपा हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह से एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है.

वीडियो.

वहीं, अपने चुनावी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों कन्हैया कुमार व नवजोत पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एक पर देशद्रोह का मामला चला हुआ है वहीं, दूसरे ने अपने ही पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम खराब कर पूरे देश में फेमस कर दिया. उन्होंने कहा कि भारती जनता पार्टी ने स्टार प्रचार की लिस्ट में प्रदेश के नेता शामिल हैं वहीं, कांग्रेस ने बाहरी राज्यों से नेताओं को लाकर अपनी कमजोरी का सबूत दिया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को मंडी के छतरी, चोलथाच और कुल्लू जिले के बंजार में चुनावी जनसभाएं की. चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने सिराज की जनता से भाजपा प्रत्याशी कुशाल ठाकुर के पक्ष में वोट करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में सिराज के जनता पिछले चुनावों की अपेक्षा इस बाद ज्यादा बढ़त दिलावाएं.

ये भी पढे़ं-हिमाचल प्रदेश: बिहार से फर्जी डिग्री लेकर पाई सरकारी नौकरी, सभी दोषियों की होगी बर्खास्तगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details