हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम जयराम ठाकुर, बोले- दिल्ली जैसा हाल हिमाचल में भी होगा

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की सत्ता पर 15 सालों तक लगातार राज करने वाली कांग्रेस की हालत ये हो गई है कि उसे इस बार एक भी सीट नहीं मिली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ग्राफ पूरी तरह से गिर चुका है और कांग्रेस दया की पात्र बन चुकी है.

cm jairam thakur on congress
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Feb 16, 2020, 8:54 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सिराज में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. सीएम ने कहा कि कांग्रेस की हालत आज दया की पात्र बन गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जो हाल कांग्रेस का दिल्ली में हुआ वहीं हाल आने वाले समय में देश के अन्य राज्यों में भी होगा.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की सत्ता पर 15 सालों तक लगातार राज करने वाली कांग्रेस की हालत ये हो गई है कि उसे इस बार एक भी सीट नहीं मिली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ग्राफ पूरी तरह से गिर चुका है और कांग्रेस दया की पात्र बन चुकी है.

ये भी पढ़ें:एयरपोर्ट विस्तार के विरोध में फिर हुआ प्रदर्शन, सीएम का सपना कभी नहीं होने देंगे पूरा

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की नाकामियों को छुपाया जा सके, इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा की सरकारों पर आए दिन आरोप लगाकर लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सराज के कुछ लोग दूसरों के बहकावे में आकर तबादलों की एप्लीकेशन लेकर उनके पास आ रहे हैं. जिससे उन्होंने अपने ही गृहक्षेत्र के लोगों को चेताया है.

वीडियो

जयराम ठाकुर ने बताया कि सराज के लोग शिमला पहुंचकर उन्हें फोन करते हैं, जबकि वो शिमला से बाहर होते हैं. ऐसे में उन्होंने सराज के लोगों से छोटे-छोटे कार्यों के लिए बार-बार शिमला न आने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details