हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जनसभा को संबोधित करने नाचन पहुंचे सीएम जयराम, सराजी में 'दादा-पोता' पर कसे खूब तंज - सीएम हिमाचल प्रदेश

मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर. नाचन विधानसभा के जाच्छ में चुनावी जनसभा को किया संबोधित. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा और उनके दादा पंडित सुखराम पर खूब तंज कसे.

जनसभा को संबोधित करते सीएम जयराम ठाकुर.

By

Published : May 16, 2019, 8:48 PM IST

मंडी: नाचन विधानसभा के जाच्छ चुनावी जनसभा को संबोधित करने सीएम जयराम ठाकुर गुरुवार को पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सीएम ने पंडित सुखराम और मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार आश्रय शर्मा पर सराजी बोली में खूब तंज कसे.

जनसभा को संबोधित करते सीएम जयराम ठाकुर.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दोनों की स्कीम मुझे फेल होती नजर आ रही है. आज पूरा प्रदेश मंडी की तरफ देख रहा है कि मंडी को पहली बार मिले सम्मान को लेकर मंडीवासी किस तरह अपनी भावनाएं व्यक्त करेंगे. आज मंडी के सम्मान की बात हो रही है. सीएम ने कहा कि काम जिंदगी भर होते रहेंगे, लेकिन सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई हर वक्त नहीं होती है.

सीएम जयराम का आश्रय पर तंज
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा पंडित सुखराम का पोता होना ही अपनी योग्यता बता रहा है. दादा और पोते ने ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न कर दी है जिसके कारण अनिल शर्मा को भी परेशानी में डाल दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पंडितों ने आश्रय शर्मा का नाम भी ऐसा रखा है जिसे सराजी बोली में बोलना भी मुश्किल होता है.

हर ओर मोदी-मोदी के नारे सुनाई दे रहे हैं- सीएम
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज देश भर के लोगों के दिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज कर रहे हैं और उनका दोबारा से प्रधानमंत्री बनना तय है. चाहे किसी भी चौक चौराहे पर खड़े होकर किसी भी व्यक्ति से पूछ लो हर ओर मोदी-मोदी के नाम के नारे लग रहे हैं. आज कांग्रेसी इस बात को लेकर परेशान हैं कि वह कहां पर जाकर वोट मांगे, क्योंकि उन्हें हर ओर मोदी-मोदी के ही नारे सुनाई दे रहे हैं. जनसभा में नाचन विधायक विनोद कुमार और मंडलाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details