सुंदरनगर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने केंद्र सरकार द्वारा सैन्य बलों में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को स्वीकृति प्रदान करने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ एक दूरदर्शी योजना है जो देश की सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए युवाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरभूमि के नाम से जाना जाता है और प्रदेश के सपूत सैन्य (Agnipath Recruitment Scheme) बलों में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. यह योजना देश और प्रदेश के युवाओं को सैन्य बलों में सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी. योजना के तहत इस वर्ष 46,000 अग्निवीर भर्ती किए जाएंगे, जिससे रोजगार अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अग्निपथ योजना ( JAIRAM THAKUR ON AGNIPATH RECRUITMENT SCHEME) के तहत देश में बाहरी व आंतरिक खतरों और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता को बढ़ाकर राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ किया जाएगा. इससे सैन्य बलों में नई युवा ऊर्जा समाहित होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि योजना के तहत अग्निवीरों को पहले वर्ष 30,000 रुपये, दूसरे वर्ष 33,000 रुपये, तीसरे वर्ष 36,500 और चौथे वर्ष 40,000 रुपये का आकर्षक अनुकूलित मासिक पैकेज प्रदान किया जाएगा.