मंडी/सराज: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. भाजपा ने सराज विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी अपना प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी कुल देवी और कुल देवता मतलोड़ा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिर पहुंचे थे. (CM Jairam Thakur File Nomination from Seraj) (Himachal Assembly Elections 2022) (CM Jairam rally in Seraj)
सीएम जयराम ठाकुर ने थुनाग एसडीएम कार्यालय में भरा नामांकन - जयराम ठाकुर आज भरेंगे नामांकन
हिमाचल प्रदेश नामांकन भरने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने SDM कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कुल देवी और कुल देवता मतलोड़ा का आशीर्वाद प्राप्त किया. (CM Jairam Thakur File Nomination from Seraj) (Himachal Assembly Elections 2022) (CM Jairam rally in Seraj)
इसके साथ ही टिकट न मिलने से नाराज हुए लोगों पर पूछे गए सवाल पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन्हें इस बार मौका नहीं मिला है उन्हें निश्चित तौर पर आने वाले समय में सरकार बनने के बाद कई अहम पद और जिम्मेदारियां दी जाएंगी. वहीं उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को टिकट मिली है यह उनका दायित्व है कि वे सभी को साथ लेकर चुनवों में आगे बढ़ें. वहीं मंत्री महेंद्र सिंह की बेटी महिला मोर्चा की महामंत्री बंदना गुलेरिया के नाराज चलने पर उन्होंने कहा कि जो हाईकमान का फैसला है उसके साथ सभी को चलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:Himachal Assembly Election 2022: 62 सीटों के लिए हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, इनका टिकट कटा