हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी दौरे पर पहुंचे CM जयराम, 4 जनवरी को लौटेंगे शिमला - मंडी दौरे पर पहुंचे CM जयराम

जिला मंडी के कांगणी हेलीपैड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री की ओर से कांगणी में ही संस्कृति सदन के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

CM Jairam Thakur visit mandi today
मंडी दौरे पर पहुंचे CM जयराम,

By

Published : Jan 2, 2021, 1:53 PM IST

मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 11:00 बजे के करीब शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से मंडी पहुंचे, खराब मौसम और बारिश के चलते सीएम जयराम ठाकुर करीब 1 घंटा देरी से मंडी पहुंचे. कांगणी हेलीपैड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हेलीपैड के सुधार और विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया.

इसके अलावा मुख्यमंत्री की ओर से कांगणी में ही संस्कृति सदन के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सर्किट हाउस मंडी पहुंचने पर पुलिस बल की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने जिला में अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में भाग लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे.

सीएम सर्किट हाउस में सुनेंगे जन समस्याएं

इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस में जन समस्याएं सुनेंगे, मुख्यमंत्री रात्रि ठहराव सर्किट हाऊस मंडी में होगा. 3 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अपने गांव तांदी जाने का कार्यक्रम है. वे 4 जनवरी को शिमला लौटेंगे.

ये भी पढ़ेंःसीएम जयराम ठाकुर 2 जनवरी को आएंगे मंडी, जिला में कोविड-19 की स्थिति की करेंगे समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details