करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam thakur) ने करीब 90 करोड़ रुपये की 33 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ कार्यक्रम के तहत रविवार को विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री (CM Jairam thakur karsog tour) ने पांगणा में डिग्री कॉलेज खोलने, करसोग डिग्री कॉलेज में एमए इतिहास और एमएससी की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा भी की.
उन्होंने धार में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, पशु औषधालय तत्तापानी को पशु चिकित्सा अस्पताल में स्तरोन्नत करने, अशला में उप तहसील खोलने, शंश और पोखी में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने और खन्योल बगड़ा में वन निरीक्षण कुटीर के निर्माण की भी घोषणा की. जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश के गठन के 75 साल के आयोजन कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये नेता इस ऐतिहासिक आयोजन को भी राजनीतिक चश्मे से देख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस उत्सव को आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को विकास के मामले में देश का अग्रणी राज्य बनाने में यहां के लोगों की भूमिका और योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करना है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस नेता भी इस तरह के आयोजन कर सकते थे. जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा, सहारा, हिमकेयर, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत कर यह सुनिश्चित किया है कि इन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम आदमी के जीवन में सुखद बदलाव लाए जा सकें.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में किराए में 50 प्रतिशत की छूट व घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. विधायक हीरा लाल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. इस क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण कार्य पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के कार्य वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान पूर्ण हुए है.
ये भी पढ़ें:CM जयराम का राहुल गांधी पर तंज, कहा: जो कभी दुकान नहीं गया वो क्या जाने आटे दाल का भाव