हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में किया आधुनिक मशीनों का उद्घाटन...कही ये बात - सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे मंडी

मंडी में सीएम जयराम ठाकुर ने लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सा महाविद्यालय में सिटी स्कैन और एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया है. इसी बीच सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक विनोद कुमार, जिला परिषद मंडी के अध्यक्ष पाल वर्मा मुख्य रुप से समारोह में शमिल हुए.

CM JAIRAM THAKUR
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Feb 24, 2021, 8:34 PM IST

मंडी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला में लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सा महाविद्यालय नैरचौक में 7 करोड़ रुपये की लागत की 128 स्लाइस सिटी स्कैन और 1.20 करोड़ रुपये की लागत की सीलिंग माउटिड एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया है. इसी बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये सिटी स्कैन मशीन मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर, हमीरपुर और चंबा जिला में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगी.

45 करोड़ रुपये की परियोजना प्रदान करने का कार्य जारी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस चिकित्सा महाविद्यालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय सेवाएं प्रदान की हैं. ये महाविद्यालय लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं प्रदान करने में भी उत्कृष्ठ महाविद्यालय बन कर उभरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार के सहयोग से यहां कैंसर देखभाल केन्द्र स्थापित करने के लिए 45 करोड़ रुपये की परियोजना समर्पित करने का कार्य प्रगति पर है.

वीडियो.

कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल का होगा प्रभावी उपयोग

जयराम ठाकुर ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सा संस्थान में 6.10 करोड़ रुपये की लागत से कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि महामारी समाप्त होने के बाद सरकार ने इस मेक शिफ्ट अस्पताल का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है. साथ ही कहा कि महाविद्यालय के दंत चिकित्सा विभाग को 94 लाख रुपये की लागत की टीएमटी, ईएचसीओ, ब्रोन्कोस्कोप चिकित्सा उपकरण और 37 लाख रुपये की लागत की सीबीसीटी व एक्स-रे मशीन समर्पित की है.

कार्यक्रम में BJP के तमाम नेता रहे मौजूद

सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक विनोद कुमार, जिला परिषद मंडी के अध्यक्ष पाल वर्मा, अटल आर्युविज्ञान व अनुसंधान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र कश्यप, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त निदेशक डीसी ठाकुर कार्यक्रम में रहे मौजूद.

ये भी पढ़ें:सुंदरनगर में 22 मार्च से होगा राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला, MLA ने दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details