मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के शिव मंदिर महादेव में शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की 25 योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए. सीएम जयराम ठाकुर ने नाचन की जनता को 133 करोड़ रुपये की सौगातें दी हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र पूरे हिमाचल में एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां विधानसभा चुनाव के दौरान रिकॉर्ड मतों से बीजेपी के प्रत्याशी को विजय बनाया था. उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में 133 करोड़ रुपये के विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए गए हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में विकास निरंतर गति से जारी है. पहले की सरकारें कार्यकाल खत्म होने के दौरान घोषणा करती थीं, लेकिन वर्तमान की बीजेपी सरकार में ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी ने सरकार बनाई है, तब से प्रदेश में निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में विकास की रफ्तार को निरंतर जारी रखा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष की तरह अपने अंतिम समय में उद्घाटन और शिलान्यास करने वाली सरकार नहीं हैं.
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में एक दृष्टि से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने नाचन विधानसभा को 133 करोड़ रुपये की सौगातें देकर जनता को विभिन्न योजनाएं समर्पित की हैं, जिसके लिए नाचन की जनता बधाई की पात्र है.
ये भी पढ़ें:बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास का कर्मचारी निलंबित, दान की राशि निजी खाते में की थी ट्रांसफर