मंडी:सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम का जल्द ही शिलान्यास होने वाला है. एफसीए की मंजूरी मिलती है तो शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ पर शिवधाम की आधारशिला रख दी जाएगी. इस मंजूरी के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है.
बता दें कि राज्य सरकार ने मंडी शहर के साथ लगती कांगनाधार में शिवधाम के निर्माण का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा सरकार ने वार्षिक बजट में की थी. एक वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद अब इसका शिलान्यास होने की संभावना है, लेकिन उसके लिए अभी एफसीए की मंजूरी का इंतजार करना पड़ रहा है.
बता दें कि शिवधाम सीएम जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जयराम ठाकुर का मानना है कि मंडी में एक ऐसे धार्मिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित किया जाए, जहां लोग न सिर्फ भगवान शिव के दर्शन करने के साथ-साथ यहां पर रूककर समय भी व्यतीत कर सकें. इस पूरे प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनाने में एक वर्ष का समय बीत गया है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि शिवधाम की सारी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. शिवरात्रि महोत्सव तक यह औपचारिकताएं पूरी होती हैं तो इसकी आधारशिला रख दी जाएगी. औपारिकताएं पूरी न होने पर आने वाले दिनों में सीएम के मंडी दौरे के दौरान इसकी आधारशिला रखकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:आग की भेंट चढ़ा तीन मंजिला मकान, लाखों रुपये का नुकसान