मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. बुधवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के सरोआ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की हालत खराब है. कुछ राज्यों में जहां पहले कांग्रेस की सरकार थी, अब वहां भी बीजेपी की सरकार है. आने वाले समय में हिमाचल में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेता जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उनके कार्यकर्ताओं को भी पसंद नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी में विपक्ष के नेता ने जिस तरह से भाषण दिया उससे हर कोई आहत है. कांग्रेस के नेता भी कहते हैं कि उस नेता की तो भाषा ही ऐसी है. कांग्रेस के लोगों ने भी कहा कि हमें भी उनकी ये भाषा पसंद नहीं आई. कांग्रेस नेता के भाषण से उनके कार्यकर्ता भी आहत हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी के लोग सही समय आने पर उनको इसका जवाब देंगे.