मंडी:गृह जिला मंडी के दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर पर निशाना साधा है. थाची में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र में जब भी वह विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास करते हैं तो 3 दिन बाद पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर प्रेस वार्ता कर उनकी आलोचना करते हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि ठाकुर कौल सिंह किस वजह से आज घर में बैठे हैं, यह पूरा प्रदेश जानता है. वे उनके बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहते हैं, परंतु कौल सिंह ठाकुर संयम नहीं रखते हैं. वे खुद तो सफल नहीं हो सके, अब उन्हें दूसरों की सफलता पर नाराज नहीं होना चाहिए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी पर पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि सराज से चुने हुए विधायक हैं और यहां का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है. विपक्षी नेता तथ्यहीन आरोप लगाने के बजाय प्रदेश के विकास में सरकार का सहयोग करें. कौल सिंह ठाकुर जो बयानबाजी कर रहे हैं, उससे उनका कुछ भी भला नहीं होने वाला है. मंडी जिला को जो इतनी बड़ी सौगात मिली है, उन्हें इसकी कदर करनी चाहिए.