मंडी:पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के अंदर उथल-पुथल मची हुई है और केंद्र से लेकर हिमाचल तक कांग्रेस पार्टी में मां-बेटे का ही राज है. जिस कारण बड़े नेताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़ एक परिवार की पार्टी को अलविदा कहना शुरू कर दिया है. यह तीखा जुबानी हमला हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने अपने मंडी प्रवास के दौरान वीरवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में बोला है.
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने (CM Jairam public meeting in Mandi) संबोधन में कहा कि द्रंग से कांग्रेस के एक बड़े नेता को कांग्रेस द्वारा इस प्रकार से दरकिनार कर देना इस बात का गवाह है कि पार्टी की मौजूदा स्थिति क्या है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (CM JAIRAM THAKUR ATTACKED ON CONGRESS) मात्र एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है. जिसका खमियाजा उसे पूरे देश में भुगतने को मिल रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी केंद्र से हिमाचल प्रदेश तक मां-बेटे की पार्टी बन कर रह गई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है लेकिन उनके पुत्र ही उनके नाम पर सारे निर्णय ले रहे हैं.
सीएम जयराम ने मंडी से कांग्रेस पर साधा निशाना वहीं, उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना घर मानते हैं और वे प्रदेश की हर संभव सहायता करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में प्रधानमंत्री पांच वर्ष में एक बार भी हिमाचल नहीं पहुंच पाए लेकिन मोदी पहले ऐसे पीएम हैं जो शिमला के माल रोड पर पैदल चले. उन्होंने (PM Modi Himachal visit) बताया कि आने वाले समय में पीएम मोदी दो दिनों के लिए धर्मशाला, चंबा, बिलासपुर भी आने वाले हैं. इसके साथ ही विधानसभा चुनावों के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में रैलियां करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने अपने दौरे के दौरान तीन विधानसभा क्षेत्रों के केंद्र पंडोह में डिग्री कॉलेज खोलने व पुलिस चौकी पंडोह के स्थान पर थाना खोलने की घोषणा भी की. इससे पूर्व सीएम ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सयोल और ज्वालापुर में करोड़ों रूपए के उद्घाटन कर विकास कार्याें को जनता को समर्पित किया. इस दौरान द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर, लोकसभा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, अजय राणा, डीसी अरिंदम चौधरी, एसपी शालिनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:पंडोह के सयोल में CM Jairam Thakur की जनसभा में नहीं पहुंची भीड़, कुर्सियां रह गई खाली