हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर में विपक्षी नेताओं पर CM जयराम का जुबानी हमला, बताया फन्ने खां - investors meet himachal

मंडी के बरोटी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष के नेताओं पर खूब तंज कसा है. इससे पहले सीएम ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 270 करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन किया.

CM Jairam Thakur in Mandi
मंडी में सीएम जयराम

By

Published : Jan 24, 2020, 5:16 PM IST

मंडी:धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बरोटी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर, विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. अपने संबोधन में सीएम ने विपक्षी नेताओं को फन्ने खां और खुद को ठेठ पहाड़ी बताया.

इससे पहले धर्मपुर पहुंचने पर स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने सीएम का भव्य स्वागत किया. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 270 करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन किए.

जयराम ठाकुर ने बरोटी में नई आईटीआई खोलने की घोषणा भी की और इलाके में सड़कों के निर्माण के लिए लाखों की राशि देने का ऐलान किया. इसके बाद जब सीएम के संबोधन की बारी आई तो उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस के नेताओं पर जुबानी हमला किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ फन्ने खां नेताओं ने उनके बारे में कई टिप्पणियां की. सीएम ने कहा कि कुछ नेताओं की आदत होती है कि बयान देकर सुर्खियों में बने रहना, जबकि वह कभी सुर्खियों में रहने के लिए बयान नहीं देते बल्कि चुपचाप अपना काम करते रहते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार की आयोजित की गई इन्वेस्टर्स मीट से प्रेरित होकर कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारें भी इसका अनुसरण कर रही हैं. सीएम ने पंजाब सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब के सीएम अपने अधिकारियों को हिमाचल भेज रहे हैं, ताकि यहां के सफल आयोजन से सीख लेकर पंजाब में इन्वेस्टर मीट करवाई जा सके.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में उनकी सरकार इन्वेस्टर मीट करवाए तो कांग्रेस नेताओं को आपत्ति होती है, जबकि कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारें इन्वेस्टर्स मीट करवा रही है तो कांग्रेस नेताओं के पास कोई जबाव नहीं है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके नाटी डालने से विपक्ष के नेताओं को बहुत पीड़ा होती है. यदि वह नाटी डालते हैं तो कांग्रेस इस पर भी टिप्पणी करने लग जाते हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि वह ठेठ पहाड़ी हैं और यहां की संस्कृति उनकी रूह में बसी हुई है. उन्होंने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी संस्कृति से विमुख हो जाता है उसका जिंदगी में कभी भला नहीं होता.

ये भी पढ़ें: बीड़ बिलिंग में होगा पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का आयोजन, 100 से अधिक प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details