हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना पर विपक्ष ऐसे सवाल उठा रहा जैसे जयराम लेकर आए हैं महामारी: CM

उपचुनावों से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी पर विपक्ष ऐसे सवाल उठा रहा है, जैसे जयराम ही कोरोना लेकर आए हैं. इसके साथ ही सीएम जयराम ने क्षेत्र में कई विकास कार्यों का भी ऐलान किया.

Chief Minister Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

By

Published : Aug 8, 2021, 8:02 PM IST

मंडी:अपने गृह जिला मंडी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया. सीएम जयराम ने जोगिंद्रनगर उपमंडल के चौंतड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कोरोना महामारी के दौरान भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कोरोना महामारी के संकट में केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश को भरपूर सहयोग मिल रहा है, लेकिन विपक्षी दलों के लोग ऐसे भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, जैसे कोरोना जयराम ही लेकर आए हैं.

सीएम ने कहा कि विपक्ष को इस बात को समझना चाहिए कि यह विकट परिस्थिति है और पूरा विश्व इससे जूझ रहा है. पूर्व में प्रदेश में पांच मुख्यमंत्री रहे लेकिन किसी के कार्यकाल में ऐसी विकट परिस्थिति नहीं आई. बावजूद इसके इस मुश्किल घड़ी में भी प्रदेश सरकार ने विकास के कार्यों को रुकने नहीं दिया है. जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने 50 वर्षों तक सत्ता पर राज किया, लेकिन वो सिर्फ सत्ता में ही रहे जबकि कुछ भी कार्य नहीं किया.

वीडियो.

इससे पहले उन्होंने जोगिंद्रनगर में 110 करोड़ की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए. वहीं, उन्होंने चौंतड़ा में कड़कनाथ मुर्गा हैचरी खोलने की घोषणा भी की. इसके साथ ही उन्होंने लड़भड़ोल पुलिस चौकी को सतरोन्नत करके पुलिस थाना बनाने, मकरीड़ी में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department in Makridi) का उपमंडल कार्यालय खोलने, चौंतड़ा में पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी बनाने और 23 करोड़ की लागत से ब्यास नदी पर नया पुल (new bridge over beas river) बनाने की घोषणा की जिससे जोगिंद्रनगर और धर्मपुर क्षेत्र आपस में जुड़ सकेंगे.

इसके अलावा भी सीएम जयराम ने कई विकास कार्यों का ऐलान किया. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahender Singh Thakur), ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Rural Development and Panchayati Raj Minister Virendra Kanwar), विधायक प्रकाश राणा और पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:कोरोना ने छीन लिया इन दो मासूमों के सिर से मां-बाप का साया, CM जयराम के दरबार में बच्चों ने लगाई गुहार

ये भी पढ़ें:हरोली कांग्रेस ने भरी चुनावी हुंकार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details