धर्मपुर/मंडी : प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को वर्चुयल रैली कर सीधा संवाद किया. मुख्यमंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही स्कीमों की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में अब धीरे धीरे गिरावट आना शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी हमें सचेत रहने की जरूरत है. इसके लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है.
मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों का हालचाल जानें और उन्हें नियमों का पालन करने की सलाह दें. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो कुशल नेतृत्व के साथ-साथ मजबूत भी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष बिना बजह ही हला कर रहा हैं. यह समय टीका टिप्पणी का नहीं, बल्कि इस महामारी से कैसे बचाव करना है और प्रदेश को इससे कैसे बचाना है इसका है, लेकिन विपक्ष इसमें भी राजनीति पर उतर आया है. उन्होंने धर्मपुर मंडल की तारीफ करते हुए कहा कि अब तक जो भी वर्चुअल रैलियां हुई उसमें धर्मपुर की संख्या सबसे ज्यादा रही है और इसके लिए जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह, मंडल बीजेपी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर बधाई के पात्र हैं.
वहीं, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी लोगों को केन्द्र सरकार की ओर से इस महामारी के दौरान दी गई रियायतों के बारे में जानकारी दी और प्रदेश सरकार की भी सराहना की. वहीं, जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र ने भी धर्मपुर विस क्षेत्र व पूरे प्रदेश की बात कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी.