हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम का MLA आशा कुमारी पर पलटवार, कहा- जमानत पर चल रहे नेता कर रहे बड़ी-बड़ी बातें - Himachal Latest News

बरयारा में चुनावी जनसभा के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस विधायक आशा कुमारी के बयान पर पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि जमानत पर चल रहे नेता बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. कांग्रेस की विधायक आरोप लगा रहीं हैं कि हमने नारी शक्ति को कमजोर और मजबूर बताया है. जबकि खुद प्रतिभा सिंह ने अपने संबोधनों में इस बात को कहा है कि उन्हें चुनाव में जबरन धकेला गया है और वे मजबूरी में चुनाव लड़ रही हैं.

मंडी लोकसभा उपचुनाव
CM जयराम

By

Published : Oct 17, 2021, 4:32 PM IST

मंडी: गुलाबी सर्दी के बीच मंडी लोकसभा उपचुनाव में राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है, उपचुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर व्यंग करते हुए नजर आ रहे हैं. रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के बरयारा में चुनावी जनसभा के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस विधायक आशा कुमारी के बयान पर पलटवार किया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जमानत पर चल रहे नेता बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की विधायक मंडी में पत्रकार वार्ता करके हम पर आरोप लगा रहीं हैं कि हमने नारी शक्ति को कमजोर और मजबूर बताया है. जबकि खुद प्रतिभा सिंह ने अपने संबोधनों में इस बात को कहा है कि उन्हें चुनाव में जबरन धकेला गया है और वे मजबूरी में चुनाव लड़ रही हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कभी नारी शक्ति को कमजोर नहीं माना है.

वीडियो.

मंडी को आज एक मजबूत प्रत्याशी की जरूरत है जोकि रि. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के रूप में जनता को मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि आशा कुमारी रावण का उदाहरण देकर गई हैं, लेकिन वे बताएं कि उन्होंने रावण का उदाहरण किस संदर्भ में और किसके लिए दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जो जमानत पर चल रहे हैं वे आजकल मंडी आकर बड़ी- बड़ी बातें कर रहें हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बीते चार वर्षों में राजनीति में आई गंदगी को रोकने का कार्य किया है. राजनीति में शब्दों, टोपी, जाति और क्षेत्र को लेकर जो बातें होती थीं उन पर विराम लगाने की कोशिश की है. इन उपचुनावों में भी तय किया है कि किसी के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर कुछ नहीं बोलेंगे और यदि किसी ने बोला तो फिर उन्हें सुनना भारी पड़ जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया और न ही करेंगे. इस तरह के कार्यों में ध्यान लगाने से बेहतर विकास की तरफ ध्यान दिया है और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सदर क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान सदर से भाजपा के बागी विधायक अनिल शर्मा नजर नहीं आए. मिली जानकारी के अनुसार अनिल शर्मा को साथ चलाने के लिए भाजपा नेताओं ने काफी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. वहीं दूसरी तरफ सीएम ने भी सदर दौरे के दौरान अनिल शर्मा का अपने भाषणों में जिक्र तक नहीं किया.

ये भी पढ़ें : चुनावी पोस्टर में कांग्रेस के आला नेताओं की तस्वीर न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: बिक्रम सिंह ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details