हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी सीट हमारी थी..है और रहेगी: CM जयराम ठाकुर - latest mandi news

मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस भले ही प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं कर पाए हो,लेकिन सीएम जयराम ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में कांग्रेस का नाम लिए बगैर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस का एक नेता चुनाव लड़ना नहीं चाहता दूसरा ने आवेदन नहीं किया. सीएम ने कहा मंडी सीट हमारी थी..है और रहेगी.

मंडी
मंडी

By

Published : Sep 30, 2021, 7:53 PM IST

मंडी:प्रदेश में उप चुनावों का बिगुल बजते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में चुनावी प्रचार का जिम्मा संभाल लिया. वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र में 4 जनसभाओं को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मंडी संसदीय सीट पर कोई भी प्रत्याशी नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि एक नेता लड़ना नहीं चाहता और दूसरे ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया. जयराम ठाकुर ने बागाचुनोगी, भाटकीधार, शिल्हीबागी और थुनाग में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया.


उन्होंने कहा कि बीजेपी का जो भी प्रत्याशी तय होगा उसके लिए सभी लोग एकजुट होकर काम करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेकर कहा कि विपक्ष की हालत तो ऐसी हो गई कि वहां उनका नेता ही तय नहीं हो रहा. प्रत्याशी कहां से तय होंगे. उन्होंने कहा कि मंडी सीट पर कांग्रेस हार मान चुकी है. उनके नेता अपने प्रत्याशी के लिए एक-दूसरे का नाम आगे कर रहे है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हमेशा से ही विकास के लिए प्रतिबद्ध रही और हमने इस दिशा में कई काम किए.उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर फिर से बड़े अंतर से चुनाव जीता जाएगा. सीएम ने कहा मंडी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी.साथ ही उन्होंने कहा कि जुब्बल -कोटखाई सीट पर तो बीजेपी के विधायक थे. इन उपचुनावों में बीजेपी जुब्बल के साथ-साथ अर्की और फतेहुपर में भी फतेह हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details