सरकाघाट/मंडी:सरकाघाट के एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बल्द्वाड़ा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वहां के युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के युवा पढ़ाई में भी आगे और झगड़े में भी आगे. सीएम का मजाकिया अंदाज लोगों को खूब भाया और पंडाल तालियों और ठहाकों से गूंज उठा. सीएम ने यह भी कहा कि गर्म क्षेत्र वाला इलाका और यहां की तासीर गर्म है. इसलिए यहां के लोगों में गर्मजोशी होना स्वभाविक है. सीएम ने कहा कि सरकाघाट के बच्चे पढ़ने और लड़ने दोनों में आगे होते हैं. सीएम ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब कभी कॉलेज में झगड़ा होता था तो सभी समझ जाते थे कि किसके साथ हुआ होगा.
दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा के दौरान डिग्री कॉलेज बल्द्वाड़ा में साइंस कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की. घोषणा के साथ ही उन्हें अपने कॉलेज के दिन याद आ गए. उन्होंने बताया कि उस दौर में सिर्फ मंडी में ही कॉलेज होता था और सरकाघाट क्षेत्र के छात्र वहां पढ़ने जाते थे. वहीं, जयराम ठाकुर ने नारी शक्ति का भी मजाकिया अंदाज में बखान किया. उन्होंने कहा कि जब से महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत का आरक्षण मिला है तभी से ही जनसभाओं में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के मुकाबले बढ़ गई है.