मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिले के थुनाग पहुंच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया (CM Jairam reached Thunag ). वहीं, जयराम ठाकुर बाढ़ प्रभावितों से मिले और उनका हालचाल जाना (CM Jairam met Thunag villagers). उन्होंने थुनाग में बाढ़ प्रभावितों को संबोधित करते हुए कहा कि वे चिंता न करें, संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है. उन्हें सरकार की तरफ से संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी.
गौरतलब है कि 19 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण चिट्टी नाले में आई बाढ़ से थुनाग बाजार में पानी और मलबा भर जाने से अनेक दुकानों, घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा (damage in Thunag due to rain) है.आधा से ज्यादा बाजार क्षतिग्रस्त हो गया है. लगभग 60 दुकानों व घरों में मलबा भर गया है. बहुत से निजी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रशासन ने सरकार की ओर से प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर सहायता मुहैया करावाई है.