मंडी:मंडी व कांगड़ा को कुल्लू से जोड़ने वाली भुभु जोत टनल का मामला प्रदेश सरकार (Jairam on Bhubu Jot Tunnel) ने केंद्र सरकार के समक्ष प्रमुख प्रमुखता से उठाया है और प्रदेश सरकार इसके निर्माण की दिशा में एक स्टेज आगे बढ़ी है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने एक दिवसीय दौरे (CM Jairam in Mandi) के दौरान सोमवार को मंडी जिला की सीमा पर स्थित व कांगड़ा जिला के मुल्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
जयराम ठाकुर ने कहा कि भुभु जोत टनल और (Bhubu Jot Tunnel Construction) सड़क से बरोट व मुल्थान में पर्यटन की दृष्टि से विकास होगा. उन्होंने (CM in Barot Mandi) कहा कि कुल्लू व मंडी जिला को जोड़ने वाले इस टनल के निर्माण से लोगों को सुविधा के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से आय के साधन भी बढ़ेंगे. इसके साथ ही क्षेत्र को आने वाले समय में कुल्लू जिला के साथ जोड़ने की भी योजना है.
सीएम जयराम ने कहा कि एडीबी के माध्यम से स्वीकृत 2100 करोड़ के प्रोजेक्ट में झटिंगरी बरोट आदि क्षेत्रों को पर्यटन के क्षेत्र में जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही बीड़ बिलिंग (Bir Billing Paragliding) में भी 10 करोड़ की लागत से विभिन्न प्रकार की पर्यटक (Barot valley tourist place) गतिविधियों पर बल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश को पर्यटकों की पहली पसंद बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है.