मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23-25 जुलाई तक अपने गृह जिला मंडी के दौरे पर हैं, अपने दौरे के अंतिम दिन रविवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया. भगोट में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जहां पूर्व में रही सरकारों को निशाने पर लिया. वहीं, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर भी जुबानी हमले किए.
सीएम ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों की गलत नीतियों के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा नहीं हो सका. कांग्रेस के 50 वर्षों के शासन के बाद भी प्रदेश में सिर्फ 50 वेंटिलेटर थे जबकि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 500 वेंटिलेटर प्रदेश को दिए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर नहीं बना पाए.
जयराम ठाकुर ने कौल सिंह ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि एक दिन में इतने उद्घाटन इससे पहले द्रंग और सराज में कभी नहीं हुए हैं. यदि हुए हैं तो कौल सिंह ठाकुर उसकी जानकारी सांझा करें ताकि हम भी उसके बारे में जान सकें. उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर का सराज में ससुराल है इसलिए शायद उन्हें सराज की ज्यादा याद आती है और वहीं के विकास कार्य नजर आते हैं.