मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को मंडी स्थित पड्डल मैदान में आगामी 27 दिसम्बर, 2021 को प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) की तैयारियों का जायजा (CM Jairam inspected PM Modi rally preparations) लिया. इस मौके पर उनके साथ उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Avinash Rai Khanna in Mandi) भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस रैली की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश (CM Jairam inspected paddal ground preparation) दिए. ताकि इसे एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में याद रखा जा सके. उन्होंने आयोजन के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (Ground breaking ceremony in Himachal) के लिए भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं.
ये भी पढ़ें:मंडी में पीएम मोदी की रैली में जुटेंगे एक लाख कार्यकर्ता, हिमाचल वासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात: CM