हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM Modi rally in Mandi: सीएम जयराम ने मंडी में पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. 27 दिसम्बर, 2021 को प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) की तैयारियों का जायजा (CM Jairam inspected PM Modi rally preparations) लिया. इस दौरान सीएम ने पड्डल मैदान में अधिकारियों को इस रैली की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश (CM Jairam inspected paddal ground preparation) दिए.

CM Jairam inspected paddal ground  preparations
सीएम ने मंडी में पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का लिया जायजा.

By

Published : Dec 21, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 8:46 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को मंडी स्थित पड्डल मैदान में आगामी 27 दिसम्बर, 2021 को प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) की तैयारियों का जायजा (CM Jairam inspected PM Modi rally preparations) लिया. इस मौके पर उनके साथ उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Avinash Rai Khanna in Mandi) भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस रैली की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश (CM Jairam inspected paddal ground preparation) दिए. ताकि इसे एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में याद रखा जा सके. उन्होंने आयोजन के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (Ground breaking ceremony in Himachal) के लिए भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:मंडी में पीएम मोदी की रैली में जुटेंगे एक लाख कार्यकर्ता, हिमाचल वासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात: CM

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 दिसंबर को मंडी दौरा प्रस्तावित है. वे औद्योगिक निवेश को लेकर ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह और प्रदेश सरकार का चार साल का सफल कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मंडी के पड्डल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे.

बता दें कि 27 दिसंबर को मंडी में प्रदेश भाजपा सरकार के चार साल पूरे (PM Modi rally in mandi) होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं. इस दौरान सीएम ने कहा कि बडी काशी के बाद अब छोटी काशी मंडी में पीएम मोदी की रैली भव्य व ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि मंडी में होने वाली इस रैली में लगभग एक लाख लोग (Narendra Modi in Himachal) प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:पद से हटाने की अटकलों पर सीएम जयराम का बयान, अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा

Last Updated : Dec 21, 2021, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details