सुंदरनगरः जिला मंडी की तर्ज पर सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को अब सुंदरनगर में भी सीएसडी कैंटीन एक्सटेंशन काउंटर की सुविधा शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सैनिक कल्याण व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से सीएसडी कैंटीन एक्सटेंशन के भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और सीएसडी कैंटीन मंडी के मैनेजर मेजर खेम सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.
मंडी सीएसडी कैंटीन के अधीन 8 हजार पूर्व सैनिक पंजीकृत
बता दें कि वर्तमान में मंडी सीएसडी कैंटीन के अधीन 8 हजार के तकरीबन पूर्व सैनिक पंजीकृत हैं और मंडी जिला में लड़भडोल से लेकर बंजार तक का एरिया आता है. इनके तहत आने वाले पूर्व सैनिकों को सीएसडी कैंटीन की सुविधा दी जाती है और इस कैंटीन के माध्यम से पूर्व सैनिकों को सामान की सुविधा दी जाती है.
पूर्व सैनिकों को 10 मोबाइल कैंटीन के माध्यम से सुविधाएं
मंडी जिला में पूर्व सैनिकों को 10 मोबाइल कैंटीन के माध्यम से सुविधाएं दी जा रही है. सुंदरनगर में भी पहले मोबाइल मोबाइल के माध्यम से ही पूर्व सैनिकों को कैंटीन का सामान वितरित किया था. विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर में कैंटीन की सुविधा शुरू होने पर सैनिकों पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को एक बड़ी सुविधा उपलब्ध होगी.