हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सव: मंडी में दिव्यांजनों के लिए मेगा हेल्थ फेस्ट का आयोजन - स्पेशल ओलंपिक इंडिया

खेल एवं युवा मंत्रालय के स्पेशल ओलंपिक भारत (special olympics program in sundernagar) द्वारा वीरवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में एक राष्ट्रीय मेगा हेल्थ फेस्ट का आयोजन (Mega Health Fest organized in Mandi) किया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि विशेष बच्चों की सेवा करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.

Mega Health Fest organized in Mandi
मंडी में मेगा हेल्थ फेस्ट का आयोजन.

By

Published : Apr 7, 2022, 4:46 PM IST

मंडी: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के स्पेशल ओलंपिक भारत (special olympics program in sundernagar) द्वारा गुरुवार को मंडी जिले के सुंदरनगर में एक राष्ट्रीय मेगा हेल्थ फेस्ट का आयोजन किया गया. इसके तहत क्षेत्र के सैकड़ों दिव्यागों का स्वास्थ्य जांच की गई. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इस हेल्थ फेस्ट के अंर्तगत स्वास्थ्य विषय जैसे आंखों की देखभाल, मौखिक स्वास्थ्य, श्रवण, पैर, स्वास्थ्य, दांत और पोषण की जांच की गई. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के दौरान स्टॉल्स लगाकर जानकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच भी की गई. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य समिति द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए. बता दें कि इस आयोजन के लिए 1200 एथलीट, 300 मेडिकल प्रोफेशनल और वॉलंटियर्स ने पंजीकरण करवाया है.

मंडी में मेगा हेल्थ फेस्ट का आयोजन.

विश्व स्वास्थ्य दिवस (world health day 2022) को कायम रखते हुए और एक समावेशी स्वास्थ्य सप्ताह मनाते हुए, एसओ भारत स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर भारत के 75 शहरों में बौद्धिक विकलांग 75000 एथलीटों की चिकित्सकीय स्क्रीनिंग कर रहा है. वहीं, कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, स्पेशल ओलंपिक इंडिया (Special Olympics India) की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एचपीटीडीसी की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद सहित कई लोग मौजूद रहे.

मंडी में मेगा हेल्थ फेस्ट का आयोजन.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहां कि जिस वर्ग को मदद की ज्यादा जरूरत है, सरकार उसके लिए कर रही काम है. उन्होंने कहा कि सरकार विशेष लोगों के उत्थान (Mega Health Fest organized in Mandi) के लिए हर संभव कार्य कर रही है और पैरा ओलंपिक विजेताओं को 10, 7 और 5 लाख के पुरस्कार का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर में किया सुकेत देवता मेले का शुभारंभ, जलेब पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details