मंडी:चुनावी साल में भाजपा ने जनसभाएं तेज कर दी हैं. वहीं, मंगलवार को अपने मंडी प्रवास के दौरान सिराज के खारसी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा किपूरे देश में विपक्षी दल युवा बेरोजगार यात्रा निकाल कर युवाओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में होने वाली भाजपा की युवा मोर्चा की रैली में विपक्षी दलों को देंगे.
इसके साथ ही उन्होंने खारसी और देवधार में आयोजित कार्यक्रमों में जनता की समस्याएं सुनी और कई विकासात्मक घोषणाएं भी की. अपने संबोधन में सीएम ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में समाप्त होने की कगार पर है और उसके नेता भारत में बेरोजगार यात्रा (cm jairam attacks on bharat jodo yatra) पर निकले हुए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को गुमराह करने पर प्रधानमंत्री मोदी मंडी से कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों को करारा जवाब (PM Modi rally in Mandi) देंगे.
उन्होंने कहा कि जो पार्टी आज देश में इतना शोर मचाने (cm jairam attacks on congress) में लगी हुई है. वह मात्र दो राज्यों में सिमट कर रह गई है और यदि उन दो राज्यों में आज चुनाव करवा दिए जाएं तो वहां भी भाजपा की सरकार बनेगी. जयराम ने कहा कि आज पार्टी के शिर्ष नेतृत्व ही वजह से ही भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.