मंडी: कोरोना वैक्सीन ( corona vaccine) की शत- प्रतिशत पहली डोज लगाने वाला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) देश का पहला राज्य बन गया है. यह जानकारी आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में उपस्थिज जनसमूह को संबोधित करते हुए दी. जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने इसकी जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को दी. जल्द ही प्रधानमंत्री प्रदेश वासियों को इस उपलब्धि के लिए संबोधित भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड जैसी विकट परिस्थिति के बाद भी प्रदेश के विकास को रुकने नहीं दिया.
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोटली में जल्द नया एसडीएम कार्यालय (New SDM Office) खोलने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने मंडी में मंडल स्तरीय बंदोबस्त कार्यालय खोलने का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि सदर क्षेत्र के तहत बनने वाला थाना की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई है जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शिलान्यास करवाया जाएगा. वहीं, उन्होंने कोटली में नया थाना खोलने की घोषणा भी की.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में 80 करोड़ की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सदर विधायक अनिल शर्मा और जिले के अन्य विधायकों सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.