बड़ी खबर: इलाज के लिए दिल्ली एम्स में एडमिट हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. शुक्रवार सुबह शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उनका रूटीन चेकअप हुआ था.
पुराने समय में कैसा था सराज, 'शाश्वत' कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर ने साझा की यादें
स्वास्थ्य कारणों के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराज छात्र कल्याण संघ के शाश्वत कार्यक्रम में (Shashwat Program in Mandi) व्यक्तिगत रूप से सम्मिलित नहीं हो पाए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सराज छात्र कल्याण संघ को (Seraj Students Welfare Association) कार्यक्रम की बधाई दी. वहीं, क्लस्टर यूनिवर्सिटी के उप कुलपति सीएल चंदन व सराज मंडल अध्यक्ष भागीरथ शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे.
हमीरपुर में फिर खूनी झड़प, बस स्टैंड पर छात्रों के बीच जमकर चले लात घूंसे
हमीरपुर में छात्रों के बीच मारपीट की एक और घटना सामने आई है. जहां एक छात्र बुरी तरह लहूलुहान हो गया. घटना हमीरपुर बस स्टैंड की है, जहां शुक्रवार को स्थानीय कॉलेज के कुछ छात्रों के बीच मारपीट की घटना पेश (Fight between students in Hamirpur) आई. बताया जा रहा है कि हाथ में पहने हुए लोहे के कड़े से इस लड़के के सिर पर वार किया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं और वह खून से लथपथ हो गया.
भाजपा विधायक दल की बैठक 22 फरवरी को, बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से (Himachal assembly budget from 23 February)शुरू होगा. बजट सत्र को लेकर दोनों राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी, इसको लेकर विधायक एक तरफ विधानसभा में प्रश्न पूछने की तैयारी कर रहे. वहीं ,दूसरी तरफ राजनीतिक दल भी रणनीति बनाने में जुटे हैं. बजट सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक 22 फरवरी को होटल पीटरहॉफ में शाम 7 बजे के करीब (BJP Legislature Party meeting February 22)शुरू होगी.
अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम तैयार, क्यूरेटर ने पिच को लेकर कही बड़ी बात
तकरीबन चार वर्षों बाद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच का आयोजन किया जा रहा है. 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T 20 match) खेले जाएंगे. मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. बीसीसीआई ने दर्शकों की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मैच के आयोजन की मंजूरी दे दी है. वहीं, दूसरी ओर पिच क्यूरेटर ने कहा कि मैच को लेकर दो पिच तैयार किए गए हैं.