हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती, हमीरपुर में फिर खूनी झड़प, पढ़ें बड़ी खबरें

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती (CM Jairam admitted to Delhi AIIMS Hospital) किया गया है. शुक्रवार सुबह शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उनका रूटीन चेकअप हुआ था. हमीरपुर में छात्रों के बीच मारपीट की एक और घटना सामने आई है. जहां एक छात्र बुरी तरह लहूलुहान हो गया. घटना हमीरपुर बस स्टैंड की है, जहां शुक्रवार को स्थानीय कॉलेज के कुछ छात्रों के बीच मारपीट की घटना पेश (Fight between students in Hamirpur) आई. पढ़ें बड़ी खबरें...

himachal hindi news
हिमाचल समाचार

By

Published : Feb 18, 2022, 7:16 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 8:54 PM IST

बड़ी खबर: इलाज के लिए दिल्ली एम्स में एडमिट हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. शुक्रवार सुबह शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उनका रूटीन चेकअप हुआ था.

पुराने समय में कैसा था सराज, 'शाश्वत' कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर ने साझा की यादें

स्वास्थ्य कारणों के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराज छात्र कल्याण संघ के शाश्वत कार्यक्रम में (Shashwat Program in Mandi) व्यक्तिगत रूप से सम्मिलित नहीं हो पाए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सराज छात्र कल्याण संघ को (Seraj Students Welfare Association) कार्यक्रम की बधाई दी. वहीं, क्लस्टर यूनिवर्सिटी के उप कुलपति सीएल चंदन व सराज मंडल अध्यक्ष भागीरथ शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे.

हमीरपुर में फिर खूनी झड़प, बस स्टैंड पर छात्रों के बीच जमकर चले लात घूंसे

हमीरपुर में छात्रों के बीच मारपीट की एक और घटना सामने आई है. जहां एक छात्र बुरी तरह लहूलुहान हो गया. घटना हमीरपुर बस स्टैंड की है, जहां शुक्रवार को स्थानीय कॉलेज के कुछ छात्रों के बीच मारपीट की घटना पेश (Fight between students in Hamirpur) आई. बताया जा रहा है कि हाथ में पहने हुए लोहे के कड़े से इस लड़के के सिर पर वार किया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं और वह खून से लथपथ हो गया.

भाजपा विधायक दल की बैठक 22 फरवरी को, बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से (Himachal assembly budget from 23 February)शुरू होगा. बजट सत्र को लेकर दोनों राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी, इसको लेकर विधायक एक तरफ विधानसभा में प्रश्न पूछने की तैयारी कर रहे. वहीं ,दूसरी तरफ राजनीतिक दल भी रणनीति बनाने में जुटे हैं. बजट सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक 22 फरवरी को होटल पीटरहॉफ में शाम 7 बजे के करीब (BJP Legislature Party meeting February 22)शुरू होगी.

अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम तैयार, क्यूरेटर ने पिच को लेकर कही बड़ी बात

तकरीबन चार वर्षों बाद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच का आयोजन किया जा रहा है. 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T 20 match) खेले जाएंगे. मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. बीसीसीआई ने दर्शकों की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मैच के आयोजन की मंजूरी दे दी है. वहीं, दूसरी ओर पिच क्यूरेटर ने कहा कि मैच को लेकर दो पिच तैयार किए गए हैं.

चुनाव आयोग करवा रहा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता, 25 जनवरी से शुरू होगा अभियान

मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से चुनाव आयोग राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन करने (National Voter Awareness Competition) जा रहा है, जिसमें 25 जनवरी से 15 मार्च तक क्विज, वीडियो मेकिंग, गाना, पोस्टर डिजाइन और नारा लेखन की 5 प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. इसके लिए प्रतिभागी चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.

हिमाचल का सिड्डू: घर पर ऐसे बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी पकवान

आज बात हिम का आंचल ओढ़े हिमाचल के उस व्यंजन की (Himachal Traditional Food) करेंगे. जो खास-मौकों पर बनाया जाता है. ये हिमाचल में सेब के बाद सबसे मशहूर खाने की चीज है. जिसे सिड्डू कहते (Himachal Famous Dish Siddu) हैं. इस पकवान को बनाने से लेकर इसके स्वाद तक सबकुछ बहुत खास है. फास्ट फूड के इस जमाने में सिड्डू आपकी सेहत के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है.

अब रात को भी जगमगाएगा कुल्लू का ढालपुर मैदान, आसपास के एरिया में भी लगेगी सोलर लाइट

कुल्लू के ढालपुर मैदान (Dhalpur ground of Kullu) और आसपास लगते क्षेत्रों में नगर परिषद और लाडा के सहयोग से 145 सोलर लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. डीसी कुल्लू भी कार्य का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि लोगों की मांग और सुविधा को देखते हुए यह काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यह काम जल्द पूरा किया जाए.

हिमाचल में कुर्सी पर राजनीति: कुलदीप राठौर बोले- कांग्रेस की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी की चिंता करें जयराम

प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Singh Rathore on Una tour) का ऊना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने (Kuldeep Rathore targeted CM Jairam) कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और खुद उनकी कुर्सी पूरी तरह से महफूज है. हिमाचल प्रदेश में इस वक्त यदि किसी की कुर्सी महफूज नहीं है तो वह जयराम हैं.

बिलासपुर नहीं बनेगा नगर निगम, मंत्री ने दो टूक शब्दों में कह डाली यह बात

बिलासपुर को नगर निगम बनाने की चाह रखने वाले नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के सपना फिलहाल साकार नहीं हो (Bilaspur will not become a mc)पाएगा. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बिलासपुर को नगर निगम बनाने के लिए बिल्कुल मना कर दिया. शुक्रवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचे मंत्री सुरेश भारद्वाज ने (Minister Suresh Bhardwaj visit to Bilaspur)कहा कि एम्स बन जाने से बिलासपुर को नगर निगम का दर्जा नहीं दिया जा सकता.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में नशा तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई जारी, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन

Last Updated : Feb 18, 2022, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details