हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'घर' से ही बाहर नहीं निकल पा रहे सीएम, रामस्वरूप को नहीं छोड़ रहे मंत्री-विधायकों के भरोसे - कांग्रेस

सूबे की सबसे हॉट सीट मंडी पर भाजपा ने दूसरी बार मौजूदा सांसद रामस्‍वरूप शर्मा पर दांव खेला है. वहीं, कांग्रेस ने आश्रय शर्मा को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

मंडी लोकसभा सीट.

By

Published : Apr 19, 2019, 12:40 PM IST

मंडी: लोकसभा चुनाव के लिए सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह जिला को मंत्री व विधायकों के सहारे नहीं छोड़ पा रहे हैं. इस चुनाव में सीएम के लिए प्रतिष्‍ठा का सवाल बनी मंडी सीट पर मुख्‍यमंत्री खुद फोकस कर रहे हैं. चुनावी सरगर्मियां तेज होने पर सीएम लगातार मंडी दौरे पर पहुंच रहे हैं. आगामी 21 अप्रैल को सीएम जयराम ठाकुर मंडी जिला के एक दिवसीय दौरे पर होंगे. सीएम द्रंग के कुन्‍नू व जोगिंद्रनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा का कांग्रेस नेताओं पर पलटवार, 5 साल का हिसाब मांगने वाले पहले करें होमवर्क

विधानसभा चुनाव में मंडी जिला में कांग्रेस को क्‍लीन स्‍विप करने वाली भाजपा लोकसभा चुनाव में कोई भी रिस्‍क नहीं लेना चाहती है. मंडी जिला की नौ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक जीते हैं.‍ जबकि एक सीट में निर्दलीय विधायक ने भी भाजपा को ही अपना समर्थन दिया है. ऐसे में दस की दस सीटें भाजपा की झोली में हैं. मंडी से ही भाजपा सरकार में वरिष्‍ठ मंत्री भी हैं. बावजूद सीएम का फोकस मंडी जिला पर है.

ये भी पढ़ें: सत्ती के थे बिगड़े बोल, कांग्रेस को निर्वाचन विभाग की कार्रवाई का इंतजार

आचार सहिंता लागू होने के बाद अभी तक सीएम मंडी जिला का दस दौरा कर चुके हैं. पंडित सुखराम व उनके पोते आश्रय शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने व कांग्रेस के टिकट पर लोस चुनाव लड़ने से इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है. इस लिए यहां चुनाव प्रचार की कमान खुद सीएम ने संभाली है. अचार संहिता लगने से पहले सीएम ने सराज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मेरे पास पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है. मैं बार-बार यहां नहीं आ सकता हूं. लेकिन आचार सहिंता लगने के बाद से सीएम की कई जनसभाएं उनके गृह विधान सभा क्षेत्र सराज में हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना की राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे पूर्व CM वीरभद्र, बोले- प्रदेश की चारों सीट पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत

बता दें कि हॉट सीट मंडी पर भाजपा ने दूसरी बार मौजूदा सांसद रामस्‍वरूप शर्मा पर दांव खेला है. रामस्वरूप शर्मा को सीएम जयराम ठाकुर का करीबी माना जाता है. जबकि कांग्रेस ने लोस चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों ब्राह्मण उम्‍मीदवार चुनावी समर में एक-दूसरे के सामने हैं.

ये भी पढ़ें: हजारों ऑन ड्यूटी सैनिक लोकसभा चुनाव में करेंगे मतदान, निर्वाचन आयोग देगा ये सुविधा

भाजपा उम्‍मीदवार के पक्ष में सीएम जमीनी स्‍तर पर डटे हुए हैं और लगातार मंडी जिले का दौरा कर समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ अपने पोते को संसद में पहुंचाने के लिए पंडित सुखराम ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. अब देखना दिलचस्प होगा की मंडी की जनता किसे अपना लीडर चुनकर संसद भेजती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details