मंडी: Meeting of Seraj BJP Mandal in Pandoh: प्रदेश के उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार के बाद इस पर मंथन जारी है. रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के पदाधिकारियों और बूथ अध्यक्षों के साथ पंडोह रेस्ट हाउस (Pandoh Rest House) के प्रांगण में बैठक की और उपचुनावों में रही कमियों पर मंथन किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने बूथ वाइज हार के कारणों को जानने का प्रयास किया और उसकी समीक्षा (Review) की. जिस बूथ पर पिछले चुनावों में कांग्रेस को कम वोट पड़े थे और इस बार वहां ज्यादा वोट पड़े. इस बात को लेकर गहन मंथन किया गया. वहीं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से यह भी जानने का प्रयास किया गया कि आखिर सरकार की तरफ से कहां पर कमी रह गई जो सिराज से भाजपा प्रत्याशी को उतनी अधिक लीड नहीं मिली, जिसकी अपेक्षा थी.
मीडिया को जारी बयान में उन्होंने बताया कि लंबे समय के बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई है और आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने दावा किया कि साल 2022 भाजपा का होगा और सभी कार्यकर्ता आने वाले चुनावों में पूरी ऊर्जा व ताकत के साथ मैदान में उतरकर डट कर काम करेंगे.
बता दें कि सिराज से चाहे भाजपा प्रत्याशी (BJP candidate) को लीड मिली है, लेकिन यहां पर कांग्रेस भी अच्छे खासे वोट बटोरने में कामयाब रही है, जोकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के चिंता का कारण बना हुआ है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने आए हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान भी किए. वहीं, सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) सर्किट हाउस मंडी में सदर भाजपा मंडल के साथ समीक्षा बैठक (Review meeting) करेंगे.
ये भी पढ़ें-खबरां पहाड़ां री: सुंदरनगर रे जतिन पंडित 26 साल री उम्र च बने Indian Army च लेफ्टिनेंट