हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सीएम का अनिल शर्मा पर निशाना, बोले: उनके लिए जनता से पहले परिवार

By

Published : Apr 1, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 9:24 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंडित सुखराम के परिवार पर निशाना साधा है. सीएम ने विधायक अनिल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि सदर से भारतीय जनता पार्टी का विधायक हमने दिया था. परन्तु उन्होंने सदर की जनता की जगह अपने परिवार को चुना.

सीएम ने जनसभा को संबोधित किया
सीएम ने जनसभा को संबोधित किया

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और लोगों से नगर निगम चुनावों में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. सीएम जयराम ने नेला, पैलेस, तल्याहड़, सुहड़ा और समखेतर वार्ड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

मंडी के कर्ज को नहीं चुका सकते

सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि मंडी के वे हमेशा ऋणी रहेंगे और कभी भी मंडी के कर्ज को नहीं चुका सकते. सीएम ने कहा कि मैंने अपने जीवन का बड़ा ही महत्वपूर्ण समय इस शहर में गुजारा है. इस शहर ने उन्हें सब कुछ दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मेरी बारी है कि इस क्षेत्र का कुछ ऋण उतारने का प्रयास करूं.

वीडियो

पंडित सुखराम के परिवार पर तंज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में पंडित सुखराम के परिवार पर तंज कसे. सीएम ने विधायक अनिल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि सदर से भारतीय जनता पार्टी का विधायक हमने दिया था. परन्तु उन्होंने सदर की जनता की जगह अपने परिवार को चुना. उन्हें परिवार से आगे कुछ नहीं चाहिए था और हमें मंडी के सम्मान से कम कुछ नहीं. सीएम ने कहा कि इस परिस्थिति में हमारा यह कर्तव्य है कि उस कमी को हम पूरा करें. सीएम ने जनता को आश्वासन दिया कि विधायक की कमी को वे मंडी की जनता को महसूस नहीं होने देंगे.

विपक्षी दलों के नेताओं पर टिप्पणी करते हुए सीएम ने कहा कि जो लोग प्रदेश भर में पंचायत का एक वार्ड तक नहीं बना सके, वे आज नए जिला बनाने का शगूफा फेंक रहे हैं. जो बड़ा ही हास्यास्पद है. विपक्षी आज नगर निगम को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.

सीएम जयराम ने स्पष्ट किया कि नगर निगम में आए क्षेत्रों में अगले पांच वर्षों तक कोई भी, किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा. सीएम ने कहा कि की आने वाले समय में नगर निगम में रहने का निर्णय ग्रामीण क्षेत्र की जनता ही तय करेगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री आजीविका योजना चलाने वाला हिमाचल देश भर में पहला राज्य बना है.

मंडी के मान और सम्मान का चुनाव

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव केवल नगर निगम का चुनाव नहीं है. मंडी के मान और सम्मान का चुनाव है. पूरे हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी ने पिछले सवा तीन वर्षों में सभी चुनाव जीते हैं. चाहे वे विधानसभा के हों, चाहे लोकसभा के या पंचायती राज संस्थाओं के.

जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब बारी मंडी की है. कोई कमी यहां नहीं रहनी चाहिए. सीएम जयराम ने अपने संबोधन में कहा की मुझे पूरा विश्वास है की मंडी की जनता का आशीर्वाद बीजेपी प्रत्याशी को मिलेगा. इस मंडी के सम्मान की लड़ाई को हम एक तरफा जीतेंगे. परिवारवाद के चंगुल में फंसी छोटी काशी मंडी को विकास के शिखर पर पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें:MC चुनाव में नेता विपक्ष का जीत का दावा, बोले: हारी हुई लड़ाई लड़ रही है बीजेपी

Last Updated : Apr 1, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details