करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के करसोग मुख्यालय में सड़कों के किनारे फैली गंदगी को 7 महीने बाद साफ किया (Cleanliness campaign in Karsog Bus stand) गया है. यहां रविवार को नगर पंचायत परिधि के तहत बस स्टैंड के समीप लगे कूड़े के ढेरों को हटाने के लिए अभियान चलाया गया. जिसमें टैक्सी यूनियन के सहयोग से बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड के आसपास सफाई की गई और महीनों से बंद पड़ी नालियों को भी खोला गया.
करसोग बस स्टैंड (Karsog Bus stand) में कई माह बाद नालियों की सफाई होने के चलते आज दिन भर बस स्टैंड में बदबू फैली रही. नगर पंचायत के पास अपनी डंपिंग साइट नहीं है. इस वजह से डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के तहत कई महीनों से घरों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. ऐसे में बस स्टैंड सहित बाजार में चारों ओर गंदगी फैली हुई है. गंदगी के चलते मुख्यालय में जरूरी कार्यों के लिए आने वाले लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है. ऐसे में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ने फील्ड में उतर कर सफाई कर्मचारियों सहित टैक्सी यूनियन के सहयोग से सफाई अभियान चलाया. इस तरह कई महीनों के बाद हुई सफाई से लोगों को राहत मिली है.