सुंदरनगरः उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चौक के अनंत राम बीबीएमबी जलाशय से तक सैंकड़ों लोगों और बेजुबानों को डूबने से बचा चूका है, लेकिन अब ये जिंदादिल युवक सड़क दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण खुद बिस्तर का मोहताज हो गया है.
मामले में मंडी जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत चौक में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. परिवार की रोजीरोटी चलाने वाला एकमात्र सहारा आनंत राम बीते 3 नवंबर को एक कार की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था.
हादसे में रीढ़की हड्डी में आई है गंभीर चोट
इस हादसे को 2 हफ्ते से अधिक समय बीत चुका है और दुर्घटना के दौरान इस युवक की रीढ़ की हड्डी में काफी गंभीर चोटें आई हैं. आईजीएमसी शिमला में उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक को घर भेज दिया है, लेकिन युवक की हालत इतनी खराब है कि उसे बेड पर पलटने के लिए भी अन्य लोगों का सहारा लेना पड़ रहा है.
प्रशासन ने नहीं ली कोई सुध, ग्रामीणों में रोष
टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले इस युवक की दुर्घटना में मानों जिंदगी ही उजड़ गई है. आजतक पीड़ित अनंत राम की टक्कर मारने वाले और प्रशासन के किसी भी नुमाइंदें ने सुध नहीं ली है. इस कारण परिवार और ग्रामवासियों में भारी रोष है.
परिवार के भरण पोषण का एकमात्र सहारा
पीड़ित आनंतराम के पिता रूप लाल का कहना है कि परिवार में कमाने वाला यह इकलौता उसका पुत्र था जो सड़क हादसे की चपेट में आने से लाचार हो गया है. परिवार में पत्नी, एक छोटा बच्चा के अलावा उसकी मां है और अपने परिवार का यह एकमात्र ही सहारा भरण पोषण करने वाला था, लेकिन कंट्रोल गेट के पास 3 नवंबर को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अनंत राम अब चलने फिरने को भी मोहताज होकर रह गया है.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आनंत राम की पत्नी पूनम कुमारी ने कहा कि आनंत राम परिवार में कमाने वाला एकमात्र सहारा था और ये भी दुर्घटना का शिकार है. उन्होंने कहा कि आज उनके पति को उठाने के लिए भी अन्य लोगों का सहारा लेना पड़ता है. पूनम कुमारी ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
भरण पोषण व इलाज का खर्च हादसे को अंजाम देने वाला या प्रशासन उठाए
ग्राम पंचायत चौक प्रधान कमलेश ठाकुर ने कहा कि आनंतराम और उसके परिवार की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए हालात सामान्य होने तक परिवार का भरण पोषण और इलाज का खर्चा हादसे को अंजाम देने वाला या प्रशासन उठाएं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पंचायत ने प्रस्ताव पारित करके जिला प्रशासन और सरकार को भेजकर परिवार की सहायता करने की मांग उठाई है. वहीं, अब देखना होगा प्रशासन पीड़ित परिवार की क्या सुध लेता है.
ये भी पढ़ें-26 नवंबर को ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, सरकार से उठा रहे ये मांग