सुंदरनगर: जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने उपमंडल सुंदरनगर के स्लाबकोट में गश्त के दौरान दो युवकों को 9.87 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान दीपक निवासी अपर बैहली और राकेश ठाकुर निवासी मलोह के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम मंडी द्वारा शुक्रवार को राजकीय बहु तकनीकी कॉलेज के पास स्लाबकोट में एएसआई शेर सिंह के नेतृत्व में वाहनों की तलाशी के लिए नाकाबंदी की हुई थी. तभी तलाशी के लिए दो युवकों को रोका गया, तो दोनों से 9.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.