हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी नें नशे की खेप के साथ 2 युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - मंडी में पुलिस ने दो चिट्टा के साथ किया गिरफ्तार

शुक्रवार को मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने उपमंडल सुंदरनगर के स्लाबकोट में गश्त के दौरान दो युवकों को 9.87 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

chitta recovered in mandi
पुलिस की गिरफ्तर में दोनो आरोपी

By

Published : Jan 24, 2020, 9:55 PM IST

सुंदरनगर: जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने उपमंडल सुंदरनगर के स्लाबकोट में गश्त के दौरान दो युवकों को 9.87 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान दीपक निवासी अपर बैहली और राकेश ठाकुर निवासी मलोह के रूप में हुई है.

आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम मंडी द्वारा शुक्रवार को राजकीय बहु तकनीकी कॉलेज के पास स्लाबकोट में एएसआई शेर सिंह के नेतृत्व में वाहनों की तलाशी के लिए नाकाबंदी की हुई थी. तभी तलाशी के लिए दो युवकों को रोका गया, तो दोनों से 9.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में दिखेगी कुल्लू दशहरे की झांकी, लोगों में खुशी का माहौल

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को 9.87 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details